मंगलवार, 26 मई 2020

Acupressure and Mudra therapy basic knowledge, एक्यूप्रेशर और मुद्रा चिकित्सा का बुनियादी ज्ञान

एक्यूप्रेशर
एक्यूप्रेशर  एक ऐसी प्राचीन पद्धति है जिसकी सहायता से हम बिना किसी दवाई के अपना इलाज़ स्वयं कर सकते हैं यह एक ऐसी पद्धति है जो व्यक्ति को पूरी तरह से स्वस्थ करने में सक्षम है इस प्रक्रिया में किसी एक बिंदु पर प्रेशर दिया जाता है या फिर एक मेथी दाने को किसी टेप की सहायता से उस बिंदु पर बाँध दिया जाता है जब तक की पूरी तरह से आराम ना मिल जाये | संसार का हर एक रोग इससे ठीक हो सकता है परन्तु इसके लिए धैर्य रखना जरुरी होता है | एक्यूप्रेशर के लिए कुछ साधन भी प्रयोग में लाये जाते हैं जिनके चित्र नीचे दिए गए हैं।                 
               
                                                                   
मुद्रा विज्ञान  या  मुद्रा चिकित्सा 
    मुद्रा चिकित्सा एक ऐसी पद्धति है जिसमे अपने हाथों  की उँगलियों को अलग अलग तरह से रखकर हाथ से मुद्रा बनायी जाती है। इन मुद्राओं को हस्त मुद्रा कहा जाता है, मानव के प्रत्येक हाथ में अंगूठे सहित पांच उँगलियाँ होती है। अंगूठे के पास की ऊँगली को तर्जनी कहते हैं, बीच वाली ऊँगली को मध्यमा कहते हैं , बीच की ऊँगली के पास वाली को तर्जनी और अंगूठे से अंत वाली ऊँगली को कनिष्ठा कहते हैं ।
     मनुष्य का शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है, अग्नि, वायु , आकाश , पृथ्वी और जल। इन्हीं पांच तत्वों को हमारे हाथ की उँगलियाँ दर्शाती हैं - अंगूठा अग्नि तत्व को , तर्जनी वायु को, मध्यमा आकाश तत्व को, अनामिका पृथ्वी तत्व को और कनिष्का जल तत्व को दर्शाती है। इन्ही पांच उँगलियों के संयोग से मुद्राओं का निर्माण होता है।  इन मुद्राओं से शरीर की बीमारियों को दूर किया जा सकता है।  मुद्राएं शरीर में इंजेक्शन की तरह कार्य करती हैं और भयंकर से भयंकर बीमारियों को दूर करने मैं सहायता करती है             
Accupressure Acupressure is an ancient method with the help of which we can treat ourselves without any medicine. It is a method that is capable of making a person completely healthy. Pressure is given at one point or another in the process. Fenugreek seeds are tied at that point with the help of a tape until it is completely relaxed. Every disease of the world can be cured by this, but for this it is necessary to be patient. Some instruments are also used for acupressure, whose pictures are given below.



Mudra science

    Mudra therapy is a method in which the posture is made by hand by keeping the fingers of your hands differently. These postures are called Hasta Mudra, a human has five fingers with a thumb in each hand. The finger near the thumb is called the index finger, the middle finger is called the middle finger, the middle finger is called the index finger and the thumb end finger is called the junior.

     Human body is made up of five elements, fire, air, sky, earth and water. These five elements represent the fingers of our hands - the thumb represents the fire element, the index finger air, the middle finger represents the sky element, the ring finger represents the earth element and the kanishtha represents the water element. Mudras are formed by the combination of these five fingers. Diseases of the body can be overcome with these postures. The postures act as an injection into the body and help in curing severe diseases.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

घटती यौन क्षमता एक गंभीर समस्या - Decreased sexual ability is a serious problem

आपकी यौन क्षमता को दोगुना बढ़ा सकते हैं ये आहार अगर आप अपनी यौन क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं, तो अब आपको कोई दवाई लेने की जरुरत नहीं है। आ...