विरोधी आहार
विरोधी आहार , जैसा की शब्दों से ही पता चलता है, विरोधी का मतलब विरोध करने वाला ,जिस तरह मानवों , जानवरों में भी एक दूसरे के शत्रु होते हैं उसी तरह आहार भी एक दूसरे का विरोधी होता है अगर सोच समझ कर नहीं खाया जाता है तो , वर्तमान युग में हम देखते हैं की कितनी ही नई बीमारियां शरीर में घर कर रही हैं ना जाने कितने रोग पनप रहे हैं जिनका पता ना ही डॉक्टर लगा पा रहे हैं और ना ही नीम हकीम। उनमे काफी हद तक विरुद्ध आहार भी है जो जाने अनजाने में मानव द्वारा खा लिया जाता है और फिर उसी गलती की सजा हमको मिलने लगती है बीमारी के रूप में।
विरुद्ध आहार शरीर में विष पैदा करता है जो व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है। कभी कभी सब प्रकार से रुचिकर भोजन भी शरीर में असंतुलन पैदा कर देता है।
विरोधी आहार के सेवन से शरीर का पाचन तंत्र बिगड़ जाता है और शरीर में अपच पैदा कर देता है और शरीर की दशा बिगाड़ देता है और शरीर रोगों का घर बन जाता है। विरोधी आहार विस्फोट ,गुल्म , मद, विद्रधि, राजयक्ष्मा , बुद्धिनाश, बलनाश ,स्मृतिनाश, रक्तपित्त, त्वचा रोग, नपुंसकता आदि रोगों को जन्म देता है।
१- अम्ल रस वाले पदार्थ जैसे -संतरा , इमली ,कच्चा आम, खट्टे पदार्थ , दूध एक साथ नहीं खाने चाहिये।
२-आलू , प्याज , कंद-मूल के साथ दूध व दही ना खाएं।
कंद - आलू , प्याज , घुइयाँ आदि। मूल -मूली , गाजर , शकरकंद आदि।
३- सभी प्रकार की दालें ( द्विदल ) और दही एक साथ ना खाएँ।
४- तेल से बने पदार्थ और दूध एक दूसरे के दुश्मन हैं। (आजकल आपने देखा होगा की अगर मेहमान आ जाये तो चाय के साथ नमकीन जरूर दी जाती है जो की बहुत गलत है। आप खुद ही महसूस कर सकते हो की इनको एक साथ खाकर क्या परिणाम निकल सकता है )
५- केले को तक्र या दही के साथ ना खाये।
६- खीर , खोया, मलाई के दूध को या दूध के पदार्थ को शराब एवं खिचड़ी के साथ ना खाएं।
७- सामान भाग शहद ,घी, वसा, तेल, तथा जल एक साथ मिलकर ना खाये।
८-घी और शहद को एक साथ सम मात्रा में नहीं खाना चाहिए।
९- गर्म व ठंडे पदार्थों को एक साथ नहीं खाना चाहिए।
१० - नमक और दूध, मछली और दूध , दूध और कटहल को एक साथ नहीं खाना चाहिए।
११- खाने के साथ फल नहीं खाने चाहिए।
विरोधी आहार कुछ समय तक तो स्वादिष्ट सकते हैं परन्तु इनके हानिकारक प्रभावों का पता बाद में लगता है।
विरोधी आहार से अहानि
व्यायाम करने वाले , स्निग्ध शरीर वाले, प्रदीप्त अग्नि वाले युवक एवं उत्तम स्वास्थ्य वाले युवक तथा बलवान को विरोधी आहार से कम हानि होती है । अगर मात्रा में थोड़ा और देशकाल के अनुसार विरोधी आहार कम हानि करता है।
Anti-Diet
AntiDiet ,as the words itself suggests ,antagoinst means opposer, just as humans ,animals, also have enemies against each other,in the same way diet is also antagonistic to each other if it is not thoughtfully eaten. So, in the present era we see how many new diseases are taking place in the body and how many diseases are flourishing, which neither doctors nor doctors detect. There is also a large amount of food against them which is inadvertently eaten by humans and then we get punished for the some mistake as disease.
Against food causes poison in the body which causes the death of a person. Sometimes ,all kinds of of delicious food also creates an imbalance in the body.
The intake of an anti diet worsens the digestive system of the body and causes indigestion in the body and spoils the condition of the body and the body becomes the home of diseases. Anti-diet gives rise to diseases like eruption, gum, item, abscess, rajyakshma, wisdom, balnash, somnolence, hepatitis, skin diseases, impotence etc.
1- Foods with acid juice ,such as orange ,tamarind, raw mango,sour foods , milk should not be eaten
together.
2- Do not milk and curd with potato, onion, tuber root.
(Tuber root- potatoes, onions, carrot etc) ( Origin- Muli, carraot, sweetpotato etc)
3- Do not eat all types of pulses and curd should not be eaten together.
4- Oil based substances and milk are enemies of each other.
( Nowadays, you must have seen that if the guest comes, then the snacks are served with tea, which is very wrong. You can feel yourself what can be result of eating them together)
5- Do not eat bananas with Tacar or curd.
6- Do not eat kheer, khoya, cream milk or milk products with alcohol and khichdi.
7- Do not eat the even quantity honey, ghee, fat, oil, and water together.
8- Ghee and honey should not be eaten together.
9- Hot and col foods should not be eaten together.
10- Salt and milk , fish and milk, milk and jackfruit should not be eaten together.
11- Fruit should not be eaten with food.
Anti-diet can be tasty for some times, but their harmful effects are known later.
Unloss from anti-diet
A youth who is exercising , aliphatic body , light fire , and youth with good health and strong have less harm from an anti-diet. If the amount is slightly more, the anti-diets cause less harm depending country.
How did you like this post , please tell us by comment
विरोधी आहार , जैसा की शब्दों से ही पता चलता है, विरोधी का मतलब विरोध करने वाला ,जिस तरह मानवों , जानवरों में भी एक दूसरे के शत्रु होते हैं उसी तरह आहार भी एक दूसरे का विरोधी होता है अगर सोच समझ कर नहीं खाया जाता है तो , वर्तमान युग में हम देखते हैं की कितनी ही नई बीमारियां शरीर में घर कर रही हैं ना जाने कितने रोग पनप रहे हैं जिनका पता ना ही डॉक्टर लगा पा रहे हैं और ना ही नीम हकीम। उनमे काफी हद तक विरुद्ध आहार भी है जो जाने अनजाने में मानव द्वारा खा लिया जाता है और फिर उसी गलती की सजा हमको मिलने लगती है बीमारी के रूप में।
विरुद्ध आहार शरीर में विष पैदा करता है जो व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है। कभी कभी सब प्रकार से रुचिकर भोजन भी शरीर में असंतुलन पैदा कर देता है।
विरोधी आहार के सेवन से शरीर का पाचन तंत्र बिगड़ जाता है और शरीर में अपच पैदा कर देता है और शरीर की दशा बिगाड़ देता है और शरीर रोगों का घर बन जाता है। विरोधी आहार विस्फोट ,गुल्म , मद, विद्रधि, राजयक्ष्मा , बुद्धिनाश, बलनाश ,स्मृतिनाश, रक्तपित्त, त्वचा रोग, नपुंसकता आदि रोगों को जन्म देता है।
१- अम्ल रस वाले पदार्थ जैसे -संतरा , इमली ,कच्चा आम, खट्टे पदार्थ , दूध एक साथ नहीं खाने चाहिये।
२-आलू , प्याज , कंद-मूल के साथ दूध व दही ना खाएं।
कंद - आलू , प्याज , घुइयाँ आदि। मूल -मूली , गाजर , शकरकंद आदि।
३- सभी प्रकार की दालें ( द्विदल ) और दही एक साथ ना खाएँ।
४- तेल से बने पदार्थ और दूध एक दूसरे के दुश्मन हैं। (आजकल आपने देखा होगा की अगर मेहमान आ जाये तो चाय के साथ नमकीन जरूर दी जाती है जो की बहुत गलत है। आप खुद ही महसूस कर सकते हो की इनको एक साथ खाकर क्या परिणाम निकल सकता है )
५- केले को तक्र या दही के साथ ना खाये।
६- खीर , खोया, मलाई के दूध को या दूध के पदार्थ को शराब एवं खिचड़ी के साथ ना खाएं।
७- सामान भाग शहद ,घी, वसा, तेल, तथा जल एक साथ मिलकर ना खाये।
८-घी और शहद को एक साथ सम मात्रा में नहीं खाना चाहिए।
९- गर्म व ठंडे पदार्थों को एक साथ नहीं खाना चाहिए।
१० - नमक और दूध, मछली और दूध , दूध और कटहल को एक साथ नहीं खाना चाहिए।
११- खाने के साथ फल नहीं खाने चाहिए।
विरोधी आहार कुछ समय तक तो स्वादिष्ट सकते हैं परन्तु इनके हानिकारक प्रभावों का पता बाद में लगता है।
विरोधी आहार से अहानि
व्यायाम करने वाले , स्निग्ध शरीर वाले, प्रदीप्त अग्नि वाले युवक एवं उत्तम स्वास्थ्य वाले युवक तथा बलवान को विरोधी आहार से कम हानि होती है । अगर मात्रा में थोड़ा और देशकाल के अनुसार विरोधी आहार कम हानि करता है।
Anti-Diet
AntiDiet ,as the words itself suggests ,antagoinst means opposer, just as humans ,animals, also have enemies against each other,in the same way diet is also antagonistic to each other if it is not thoughtfully eaten. So, in the present era we see how many new diseases are taking place in the body and how many diseases are flourishing, which neither doctors nor doctors detect. There is also a large amount of food against them which is inadvertently eaten by humans and then we get punished for the some mistake as disease.
Against food causes poison in the body which causes the death of a person. Sometimes ,all kinds of of delicious food also creates an imbalance in the body.
The intake of an anti diet worsens the digestive system of the body and causes indigestion in the body and spoils the condition of the body and the body becomes the home of diseases. Anti-diet gives rise to diseases like eruption, gum, item, abscess, rajyakshma, wisdom, balnash, somnolence, hepatitis, skin diseases, impotence etc.
1- Foods with acid juice ,such as orange ,tamarind, raw mango,sour foods , milk should not be eaten
together.
2- Do not milk and curd with potato, onion, tuber root.
(Tuber root- potatoes, onions, carrot etc) ( Origin- Muli, carraot, sweetpotato etc)
3- Do not eat all types of pulses and curd should not be eaten together.
4- Oil based substances and milk are enemies of each other.
( Nowadays, you must have seen that if the guest comes, then the snacks are served with tea, which is very wrong. You can feel yourself what can be result of eating them together)
5- Do not eat bananas with Tacar or curd.
6- Do not eat kheer, khoya, cream milk or milk products with alcohol and khichdi.
7- Do not eat the even quantity honey, ghee, fat, oil, and water together.
8- Ghee and honey should not be eaten together.
9- Hot and col foods should not be eaten together.
10- Salt and milk , fish and milk, milk and jackfruit should not be eaten together.
11- Fruit should not be eaten with food.
Anti-diet can be tasty for some times, but their harmful effects are known later.
Unloss from anti-diet
A youth who is exercising , aliphatic body , light fire , and youth with good health and strong have less harm from an anti-diet. If the amount is slightly more, the anti-diets cause less harm depending country.
How did you like this post , please tell us by comment
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें