रविवार, 28 जून 2020

Turmeric: a powerful medicine; हल्दी: एक गुणकारी औषधि

हल्दी: एक गुणकारी औषधि ; Turmeric: a powerful medicine
    हल्दी को हिंदी में हल्दी या हरिद्रा कहा जाता है और अंग्रेजी में टर्मरिक कहा जाता है। हल्दी का प्रयोग प्रत्येक घर में मसाले के रूप में होता है।  हल्दी चार प्रकार की होती है (1) वन हल्दी (2) आंबा हल्दी (3) दारु हल्दी (4) हल्दी 
 
दाल शाक के रूप में केवल हल्दी का ही प्रयोग होता है तो आज हम केवल इसी हल्दी के बारे में वर्णन करेंगे 
हल्दी का पौधा 2-3  फ़ीट बड़ा होता है और इसके नीचे अदरख के समान कंद होते हैं यह भूमिगत कंद होता है और इसके अंदर का भाग पीला या नारंगी पीला होता है इसी को सुखाकर हल्दी के रूप में प्रयोग करते है। 

आयुर्वेद के अनुसार हल्दी चरपरी , कड़वी , रूखी , गर्म होती है और कफ , पित्त,त्वचा रोग , प्रमेह , रक्त विकार ,सूजन , घाव, यकृत विकार आदि रोगों को दूर करती है -

हल्दी के कुछ प्रयोग - 
 (1) हल्दी को भूनकर इसका लगभग एक ग्राम चूर्ण मधु या घी से चाटने पर खांसी में लाभ होता है। 

(2) हल्दी को आग पर रखकर इसके धुएँ को लेने से सर्दी-जुकाम, नाक बंद होना , तथा गले की ख़राशो में आराम मिलता है पर याद रखे इसके सूंघने के एक घंटे तक पानी न पियें। 

(3)चोट,मोच  या सूजन पर हल्दी तथा चूना मिलाकर लेप करने से आराम मिलता है साथ ही हल्दी मिला दूध भी पिएं तो शीघ्र ही लाभ होता है। 

(4) कफ और गले के रोगों में तथा सर्दी होने पर एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच पिसी हल्दी घोलकर पीने से 
2-3  दिन में ही आराम होने लगता है। 

(5)अगर मुंह में छाले  हो गए हों तो रात में गुनगुने दूध में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच देशी घी मिलाकर पीने से छाले 2 या 3 दिन में ठीक हो जाते हैं। 

(6) नींबू के रस में हल्दी और कपूर को अच्छी तरह मिलाकर इस मिश्रण को लगाने से चर्म रोगों तथा संक्रमण के कीटाणुओं का नाश होता है। 

(7)हल्दी , नमक तथा सरसों का तेल मिलाकर दांत व मसूढ़ों पर मलने से दांत साफ़ व मसूढ़े मजबूत होते है और दांत संबंधी कोई बीमारी नहीं होती। 

(8) हल्दी के पानी में यदि नींबू और शहद मिलाकर रोज पिया जाये तो यह सौंदर्य में वृद्धि के साथ-साथ बहुत से चर्मरोगों में फायदा पहुँचाती है। 

(9)इन रोगों के अलावा हल्दी और बहुत सारे रोग जैसे एंटीबायोटिक होने के कारण शरीर के विषाक्त कणों को दूर करती है , लिवर की समस्याओ को दूर करती है , पाचन क्रिया सही करती है ,जोड़ों का दर्द दूर करती है ,बालों की समस्या और महिलाओं की मासिक धर्म संबंधी समस्याओं को दूर करती है। 


Turmeric: a powerful medicine
    Turmeric is called Haldi or Haridra in Hindi and Turmeric in English. Turmeric is used as a spice in every household. There are four types of turmeric (1) Forest turmeric (2) Amba turmeric (3) Daru turmeric (4) Turmeric
 
Only turmeric is used as dal shak, so today we will describe only this turmeric.
Turmeric plant is 2-3 feet big and has ginger-like tubers below it, it is underground tuber and its inner part is yellow or orange yellow and dried and used as turmeric.

According to Ayurveda turmeric is bitter, bitter, dry, hot and cures diseases like phlegm, bile skin disease, spasm, blood disorders, inflammation, wounds, liver disorders, etc.

Some Uses of Turmeric -
 (1) Toasted turmeric and lick about one gram powder of honey or ghee, it provides relief in cough.

(2) Taking smoke of turmeric on fire provides relief in colds, colds, nose and throat sore, but remember do not drink water for one hour after smelling it.

(3) Mixing turmeric and lime on injury, sprain or swelling provides relief, as well as drinking turmeric mixed milk is beneficial soon.

(4) In diseases of phlegm and throat and in winter, drink a spoonful of turmeric powder in a glass of warm milk and drink it.Starts resting within 2-3 days.

(5) If there are blisters in the mouth, then one teaspoon turmeric and one teaspoon of desi ghee mixed with lukewarm milk at night can cure blisters in 2 or 3 days.

(6) Mixing turmeric and camphor in lemon juice and applying this mixture, kills germs of skin diseases and infections.

(7) Rubbing turmeric, salt and mustard oil on teeth and gums makes teeth clean and strong gums and there is no tooth disease.

(8) If mixed with turmeric and honey mixed with turmeric water, it is beneficial in many skin diseases along with increasing beauty.

(9) Apart from these diseases, due to antibiotics like turmeric and many diseases, it removes toxic particles of the body, removes liver problems, corrects digestion, relieves joint pain, hair problems And removes menstrual problems of women.

शुक्रवार, 26 जून 2020

sugarcane juice : गन्ने का रस

 गन्ने का रस :-
                 गन्ना प्रकृति द्वारा दिया गया वो उपहार है जो हमे मिठास ही नहीं बल्कि भरपूर ऊर्जा देता है। हिंदी में ईख या गन्ना  और अंग्रेजी में सुगरकेन कहलाता है। गन्ने के रस में 15 % शर्करा तथा विटामिन 'ए ' , 'बी ' और सी भी पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। साथ ही इसमें अनेक प्रकार के खनिज लवण जैसे - आयरन , मैग्नीशियम , फॉस्फोरस  व कैल्शियम तथा उसके कार्बनिक लवण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।यही कारण है की इसके सेवन से शरीर की कमजोरियां तो दूर होती हैं साथ ही हमें फौरन भरपूर ऊर्जा भी प्राप्त होती है। 


आयुर्वेद में गन्ने का महत्व -
आयर्वेद के ग्रंथ भावप्रकाश में गन्ने को अनेक रोगों में रामबाण बताया गया है। जैसे -एनीमिया ,अम्लपित्त , अतिसार में लाभदायक , पाचनक्रिया को ठीक करने वाला , भूख बढ़ाने वाला , थकान दूर करने वाला उत्तम टॉनिक है।  आयुर्वेद के ग्रंथ सुश्रुत संहिता में  गन्ने के रस को शीतल ,बलवर्धक , वीर्यवर्धक , थकान दूर करने वाला तथा गले के लिए हितकारी बताया गया है। 
अष्टांग हृदयम में गन्ने के रस को भारी, ठंडा ,चिकना ,मधुर , कफ और मूत्र को बढ़ाने वाला कहा गया है। 

गन्ने के औषधीय प्रयोग -
  • गन्ने का ताजा रस इम्युनिटी सिस्टम ठीक रखता है , जिससे संक्रामक रोग ठीक रहते हैं। 

  • पीलिया में गन्ने का रस दवा का काम करता है क्योंकि यह लीवर की कार्य क्षमता को बढ़ाता है। दिन में जौ का सत्तू खाकर ऊपर से गन्ने का रस पिया जाये तो एक सप्ताह में ही पीलिया ठीक हो जाता है। 

  • गन्ने का रस मूत्रकारक है अतः मूत्र संबंधी संक्रमण में भी गन्ने का रस पीने से मूत्र अवरोध तुरंत दूर हो जाता है। 

  • पथरी में भी गन्ना बेहद लाभदायक होता है , गन्ना चूसते रहने से अथवा इसका रस पीने से पथरी टुकड़े-टुकड़े होकर मूत्र मार्ग से निकल जाती है। 

  • हिचकी आने पर यदि गन्ने का रस पी लिया जाये तो तुरंत हिचकी दूर हो जाती है। 

  • गुर्दे की खराबी या मूत्रावरोध होने पर डॉक्टर गन्ने का रस पीने की सलाह देते हैं क्योंकि गन्ने का रस पीने से मूत्रावरोध जैसी समस्याएं दूर होती है। 

  • गन्ने में पर्याप्त मात्रा में फॉस्फोरस होता है जो मस्तिष्क के लिए बलकारक होता है। इसके लगातार सेवन से मस्तिष्क की कार्य क्षमता और स्मरणशक्ति में वृद्धि होती है। 

  • गन्ने  के रस में उपस्थित खनिज लवण जैसे लोह तत्व , कैल्शियम आदि तत्व रक्ताल्पता (एनीमिया), दांतो का क्षय, दुर्बलता व पाचन प्रणाली के दोष दूर करते हैं। 

  • आयुर्वेद में कहा गया है की गन्ने को रस की जगह चूसने में प्रयोग में लाना चाहिए जिससे मसूड़ों और दांतो का अच्छा व्यायाम हो जाने से मसूढ़े स्वस्थ बने रहते हैं।  साथ ही पर्याप्त मात्रा में लार मिलने से पाचन क्रिया सही रहती है।

  • गन्ने के बारे में बताया गया है की गन्ने को प्रातःकाल चूसकर खाना चाहिए और रस के रूप में दोपहर को प्रयोग में लाना चाहिए जिससे बहुत सी समस्याओं से छुटकारा मिलता है 
गन्ने का निषेध -
 डायबिटीज़ तथा दमा के रोगी को गन्ना  नहीं खाना चाहिए। 


sugarcane juice :-
                 Sugarcane is a gift given by nature that gives us not only sweetness but also a lot of energy. It is called reed or sugarcane in Hindi and sugarcane in English. In sugarcane juice, 15% sugar and vitamins 'A', 'B' and C are also found in sufficient quantity. Along with this, many types of mineral salts like - iron, magnesium, phosphorus and calcium and its organic salts are found in abundance. This is the reason that the body's weaknesses are overcome by its consumption and we also get plenty of energy immediately. it occurs.

Importance of sugarcane in Ayurveda -
In the Ayurveda text Bhavaprakash, sugarcane has been described as a panacea in many diseases. Such as - anemia, acidity, beneficial in diarrhea, digestive process, appetite enhancer, fatigue relieving tonic.
In Ayurveda treatise Sushruta Samhita, sugarcane juice has been described as cold, enhancer, semen enhancer, fatigue reliever and beneficial for the throat.
In Ashtanga Hridayam, sugarcane juice is said to be heavy, cold, smooth, sweet, increasing phlegm and urine.

Medicinal uses of sugarcane -
  • The sugarcane juice keeps the immunity system fine, thereby infectious diseases are cured.
           
  • Sugarcane juice works as a medicine in jaundice as it increases the efficiency of liver. Junk jaundice is cured within a week after eating barley sattu and drinking sugarcane juice from above.

  • Sugarcane juice is a diuretic, so urinary blockage is removed immediately by drinking sugarcane juice even in urinary infections.

  • Sugarcane is very beneficial in stone too, by sucking sugarcane or drinking its juice, stone gets cut into pieces and comes out of the urinary tract.

  • If sugarcane juice is taken on hiccups, then hiccups disappear immediately.

  • Doctors recommend drinking sugarcane juice in case of kidney problem or urinary blockage, because drinking sugarcane juice can remove problems like urinary blockage.

  • Sugarcane contains sufficient amount of phosphorus and it is powerful for the brain. Continuous intake increases brain function and memory.

  • Mineral salts present in sugarcane juice, such as iron, calcium etc., remove anemia, decay of teeth, weakness and defects of the digestive system.

  • Ayurveda states that sugarcane should be used for sucking in place of juices, so that gums and teeth become healthy due to good exercise of gums and teeth. Also, digestion is right by getting sufficient saliva.

  • Sugarcane has been told that sugarcane should be eaten early in the morning and used in the afternoon in the form of juice, which relieves many problems.
Sugarcane prohibition -
 Sugarcane should not be taken by the patient of diabetes and asthma.

मंगलवार, 23 जून 2020

Honey or Madhu : Extremely beneficial ; शहद अथवा मधु : अत्यंत लाभदायक

शहद अथवा मधु  :  अत्यंत लाभदायक 
मधु शर्करा युक्त खाद्य पदार्थ है जो जिसे मधुमक्खियाँ फूलों से प्राप्तकर अपने छत्तों में एकत्र करती हैं मधु में द्राक्षा शर्करा या ग्लूकोस लगभग 75 % होती है इसके अलावा इसमें लेवुलोस ,गोंद , मोम ,फॉर्मिक एसिड , लौह , चूना , फास्फोरस ,आदि भी होते हैं। मधु में जो शर्करा मिली होती है वह  अत्यंत बलकारक, पचने में आसान , पोषक और उत्तेजक होती है। इसलिए बुखार , प्यास , अम्ल बनने की अवस्था, मधुमेह, हृदय संबंधी समस्याओं में तो मधु बहुत ही लाभदायक है। 


मधु की प्रकृति -
                     मधु रुक्ष , शीतल , हल्का ,मधुर , कषाय ,मधु हल्का वायुकारक , पित्तकारक ,कफनाशक होता है। 

मधु के प्रकार - 
मधुमक्खियों की जाति भेद के अनुसार मधु 8 प्रकार का होता है।  पौत्तिक , भ्रामर ,क्षौद्र , माक्षिक , छात्र , आर्ध्य ,औद्दालक ,और  दाल ये मधु की आठ जातियां हैं। इनमे सबसे अच्छा मधु माक्षिक मधु है। यह हल्का और हृदय तथा श्वास रोग वालों के लिए अच्छा है। 



मधु की विशेषताएं -
नया मधु शरीर को पुष्ट करता है जबकि पुराना मधु मोटापा का नाश करता है। जो शहद छत्ते में अधिक समय तक रहा होता है वह त्रिदोषनाशक होता है जबकि जो मधु कम समय तक ही छत्ते में रहता है वह अम्लकारक और त्रिदोषकारक होता है। मधु में उपस्थित अम्ल  सांस, कास आदि श्वसन संबंधी समस्याओ का नाश करते हैं आयुर्वेद की शायद ही ऐसी कोई औषधि हो जो बिना मधु के दी जाती हो। आयुर्वेद में मधु का बहुत उच्च स्थान है। यह हल्का होने से कफ को शांत करता है , मधुर और कषाय होने के कारण वात और पित्त को शांत करता है अतः मधु हल्का वायुकारक , पित्तकारक ,कफनाशक, हृदय को बल देने वाला , नेत्रों के लिए अच्छा ,अतिसार को नष्ट करने वाला और जमे हुए कफ को काटने वाला है। मधु को कपड़े पर बनी पट्टी घाव के स्थान पर बाँधने से वह घाव को ठीक कर देता है। 


मधु का निषेध
मधु को गर्म नहीं करना चाहिए , गर्मी में बैठे व्यक्ति को मधु नहीं देना चाहिए ,गर्म दवाइयों के साथ मधु नहीं देना चाहिए , मधु गर्मी काल में और गर्म जल के साथ पीने से शरीर को नुकसान पहुँचाता है। मधु और घी को सम मात्रा में कभी प्रयोग नहीं करना चाहिए। 

मधु की पहचान -
  • असली मधु रुई की बत्ती पर लगाने से जलने लगेगा जबकि नकली मधु नहीं जलेगा या जलेगा तो चटचट की आवाज के साथ जलेगा। 
  • असली मधु को सूक्ष्मदर्शी से देखने पर उसमे फूलो के पराग दिखाई देंगे। 
  • असली मधु ठंड के मौसम में जम जाता है और गर्मी में पिघल जाता है। 
  • यदि घरेलू मक्खी को शहद में डुबो दिया जाये और वो निकलकर उड़ जाये तो शहद असली होता है नकली शहद में मक्खी चिपक जाती है। 
  • शहद की कुछ बूंदे कांच की प्लेट पर गिराने पर यदि वो पानी में सांप जैसी कुंडली बना लें तो शहद असली और घुल जाये तो नकली है 
 मधु के औषधीय गुण -
  • जिन बच्चों को कफ संबंधी समस्या हो जैसे खांसी , जुकाम आदि उनको प्रातः एक चम्मच शहद अवश्य दें। 
  •  2 चम्मच शहद आधा टुकड़ा नींबू के रस को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर लेने से शरीर का मोटापा कम होता है। 

  • प्रातः खाली पेट लगभग 30 ग्राम शहद तथा 30 ग्राम प्याज का रस मिलाकर पीने से सांस रोगों तथा दमा में एक महीने में ही बहुत लाभ हो जाता है। 
  • अदरक का रस गुनगुना करके तथा शहद बराबर मात्रा में मिलाकर लेने से जुकाम तथा बैठे हुए गले में लाभ करता है। 
  • एक चम्मच शहद और एक चम्मच अनार का रस मिलाकर पीने से पाचनशक्ति तीव्र होती है। 
  • एक कप गुनगुने पानी में नीम्बू का रस , शहद तथा काला नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीने से कैसी भी हिचकी हो बंद हो जाएगी। 
  • जिन पुरुषों में वीर्य संबंधी कोई भी समस्या हो वह प्रातः एक चम्मच सफेद प्याज के रस को एक चम्मच शहद के साथ लें। जल्दी ही समस्या से निजात मिलेगी। 
  • शरीर में रक्त कोशिकाओं की शक्ति व सक्रियता बढ़ाने के लिए चुकंदर और उसकी पत्तियों के 200 ग्राम रस में 20 ग्राम शहद मिलाकर 2 सप्ताह लेने से ही रक्त कोशिकाओं की  मात्रा और शक्ति बढ़ती है। 

Honey or Madhu :Extremely beneficial 
Honey is a sugar-rich food that bees collect from the flowers in their hives, honey contains about 75% of the glucose or glucose, in addition to levulos, gum, wax, formic acid, iron, lime, phosphorus, etc. Huh. The sugars found in honey are extremely powerful, easy to digest, nutritious and stimulating. That is why honey is very beneficial in fever, thirst, acid state, diabetes, heart problems.


Nature of Madhu -
                     Madhu is soft, mild, mild, sweet, mild, honey is mild aphrodisiac, Pittakarak, and Kafnashak.

Types of honey
According to the caste distinction of bees, honey is of 8 types. These are the eight castes of Madhu, the nourishing, the Bhramar, the Kshodra, the Makshik, the student, the Ardhya, the Ouddalak, and the Dal. The best honey among these is Makshik Madhu. It is mild and good for heart and respiratory diseases.


Features of Madhu -
The new honey affirms the body while the old honey destroys obesity. The honey which has been in honeycomb for a long time is tridosha perishable whereas the honey which remains in honeycomb for a short time is acidic and three factor. The acids present in honey destroy respiratory problems, respiratory problems etc. There is hardly any medicine in Ayurveda that is given without honey. Madhu occupies a very high place in Ayurveda. It calms the phlegm by being light, calms the bile and bile due to being sweet and sore so honey is a mild aerator, gall bladder, antipyretic, heart enhancer, good for the eyes, diarrhea-destroying and frozen. Is going to cut the cuffs. He fixes the wound by tying the bandage on the cloth in place of the wound.

Prohibition of honey
Madhu should not be heated, one should not give honey to the person sitting in the heat, honey should not be given with hot medicines, honey is harmful to the body by drinking hot water and with hot water. Madhu and ghee should never be used in the same quantity.

Identification of Madhu
  • Applying a real honey on a light will start burning, while the fake honey will not burn or burn if it burns.
  • Pollen of flowers will be seen on seeing the real honey under microscope.
  • Real honey freezes in cold weather and melts in summer.
  • If the domestic fly is dipped in honey and it flies out, then the honey is real. The fly sticks to the fake honey.
  • If you drop a few drops of honey on a glass plate and make a snake-like coil in water, the honey is real and dissolves, it is fake.

Medicinal properties of honey -
  • Children who have phlegm related problems like cough, cold etc. should give one spoon of honey in the morning.

  • Taking two spoons of honey and half a piece of lemon juice mixed with a glass of lukewarm water reduces body fatness.
  • In the morning on an empty stomach, drinking about 30 grams of honey and 30 grams of onion juice, drinking it is very beneficial in respiratory diseases and asthma in a month.
  • Taking ginger juice lukewarm and mixing in equal quantity of honey provides relief in cold and sitting throat.
  • One teaspoon of honey and one teaspoon of pomegranate juice mixed together, it improves digestion power.
  • Mixing lemon juice, honey and black salt in a cup of lukewarm water, drinking two or three times a day will stop any hiccups.
  • Men who have any semen problem, take one spoon of white onion juice in the morning with one spoon of honey. We will get rid of the problem soon.
  • To increase the strength and activity of blood cells in the body, adding 20 grams of honey to 200 grams of beet and 200 grams juice of its leaves increases the quantity and strength of blood cells by taking 2 weeks.

रविवार, 21 जून 2020

Bad Breath: Causes and Prevention; मुंह से दुर्गन्ध : कारण और निवारण ;

मुंह से दुर्गन्ध : कारण और निवारण ; Bad Breath: Causes and Prevention

इस रोग में रोगी को पता नहीं होता की उसके मुँह से बदबू आ रही है जबकि सामने वाला व्यक्ति जो उससे बात कर रहा है बात करने वाले की इस दुर्गंध से परेशान हो उठता है अब जरा सोचिये की बोलने वाला सुनने वाले का बोस हो तो क्या हाल होंगे। बेचारा सुनने वाले की तो हालत उस समय देखने लायक होगी। इस आधार पर कहा जाये तो यह एक विचित्र रोग है। अगर ठीक से देखा जाये तो ऐसे व्यक्तियों का प्रतिशत ज्यादा ही होगा जो मुँह की इस समस्या से ग्रसित न हो। 


मुँह से दुर्गंध आने का कारण -
           मुँह से दुर्गंध आने के प्रमुख दो कारण है - एक तो मसूढ़ों की सड़न और खराबी तथा दूसरा कारण है पेट साफ़ न रहना।  इनके अलावा दांत खराबहोना या फिर दाँतो की सही से सफाई न करना  , जीभ पर मैल की परत जमना ,नाक और साइनस के विकार रहना  , श्वास नली में या फेफड़ो में इन्फेक्शन रहना  , कब्ज़ रहना , मुँह में छाले  होना , भूखा होना , लिवर की समस्या , पायरिया , बुखार आदि विकार भी मुँह से बदबू के कारण हो सकते हैं। 
बचाव :- 
  •  सुबह शाम जीभ की सफाई करें। 
  • कुछ भी खाने के बाद दांतों को अच्छी तरह साफ़ करे। 
  • नकली दांत लगवाने वाले सुबह शाम दांतो को धोया करें। 
  • सुबह उठकर दो गिलास पानी जरूर पियें।  
  • रोज दोनों वक्त शौच को जरूर जाएँ। 
  • फलों का अधिक सेवन करें। 
  • तले भोजन तथा तेज मिर्च मसालों के भोजन का त्याग करें। 
उपचार -
  •  सबसे पहला उपाय तो यही है की पेट साफ़ रखे और कब्ज़ न रहने दें ; कब्ज़ की समस्या और निवारण आप यहाँ देख सकते है        
            https://goodhealth006.blogspot.com/2020/06/constipation-root-of-all-diseases.html                            
  • एक चम्मच सरसों के तेल में दो चुटकी नमक मिलाकर इस मिश्रण को धीरे धीरे दाँतों और मसूड़ों पर मलें और 5 मिनट बाद जल से कुल्ला कर लें दांत भी साफ़ मसूड़े भी मजबूत। 

  • एक गिलास गर्म पानी में दो चम्मच अदरक का रस डालकर सुबह शाम गरारा करें। 
  • आधा चम्मच काले जीरे की मात्रा का सुबह शीतल जल से सेवन करने से समस्या समाप्त होती है। 
  • अनार के छिलके एक गिलास जल में उबाल लें। इसे ठंडा करके  गुनगुने जल से कुल्ला करने से मुँह की दुर्गंध समाप्त होती है। 
  • एक गिलास जल में दो नीबू निचोड़कर उस जल से रोज कुल्ला करने से मुँह की दुर्गंध समाप्त हो जाती है। 
  • भोजन के बाद एक बड़ी इलायची मुँह में रखकर चूंसे। बाद में उसे चबाकर मुँह में चारो और घुमाकर थूक दें। 
  • रात को सोते समय एक गिलास गुनगुने पानी में फिटकरी का चूर्ण डालकर रोज कुल्ला करें। 
  • नीम की दातुन करना सौ दवा की एक दवा है और वो भी निशुल्क।  
Bad Breath: Causes and Prevention; मुंह से दुर्गन्ध : कारण और निवारण -

In this disease, the patient is not aware that his mouth smells while the person in front of him who is talking to him gets upset with this bad smell of the talker, now think that the speaker is the boss of the listener. So how will it happen. The condition of the poor listener will be worth watching at that time. On this basis, it is a strange disease. If seen properly, then the percentage of such people will not be affected by this problem of the mouth.


Cause of bad mouth smell -
           There are two main reasons for bad odor from the mouth - one is the gingival decay and the other is the lack of clean stomach. Apart from these, tooth deterioration or proper cleaning of teeth, scabbing on the tongue, nose and sinus disorders, respiratory tract or lung infection, constipation, mouth ulcers, starvation, liver. Problems, pyorrhea, fever, etc. disorders can also be caused by bad mouth.

Rescue :-
  •  Clean the tongue in the morning and evening.
  • Clean your teeth after eating anything. 
  • Wash teeth in the morning and evening with fake teeth applied.
  • Get up in the morning and drink two glasses of water.
  • Go to the toilet every day both times.
  • Eat more fruits.
  • Discard fried food and spicy chili spices.
The treatment -
  •  The first solution is to keep the stomach clean and do not remain constipated; You can see constipation problem and prevention here

  • Mix two teaspoons of salt in one teaspoon of mustard oil and rub this mixture slowly on the teeth and gums and after 5 minutes rinse with water, the teeth are also strong and the gums also strong.

  • Put two spoons of ginger juice in a glass of warm water and gargle in the morning and evening.
  • Eating half a teaspoon of black cumin with cold water in the morning ends the problem.
  • Boil pomegranate peels in a glass of water. Cold after rinse it with lukewarm water ends the bad odor of the mouth.
  • Squeezing two limes in a glass of water and rinse it daily with that water ends the bad odor of the mouth.
  • Lump a large cardamom in the mouth after meals. Later, chew it and roll it around in the mouth and spit it out.
  • At night, put alum powder in a glass of lukewarm water and rinse it daily.
  • To chew neem is a hundred medicine and that too for free.

गुरुवार, 18 जून 2020

Classical importance of milk -दूध का शास्त्रीय महत्व -

दूध का शास्त्रीय महत्व ; Classical importance of milk -

 अष्टांग हृदयम, चरक संहिता तथा सुश्रत संहिता जैसे महान शास्त्रों में - 
    भैंस , गाय , बकरी , ऊंटनी , भेड़ , हथिनी , मानुषी , घोड़ी तथा गधी इस प्रकार आठ प्रकार के दूधों का वर्णन है और इनका ही आयुर्वेद में प्रयोग बताया गया है। हम यहाँ केवल भैंस ,बकरी, और मुख्य रूप से गाय के दूध का ही वर्णन करेंगे क्योंकि हमारे द्वारा मुख्य रूप से यही ग्रहण किये जाते हैं।  

 भैंस का दूध
                     अत्यंत भारी तथा शीतल होता है। अधिक चिकनाई युक्त होता है और जो व्यक्ति बलवान हैं ,जिनकी पाचन अग्नि तीव्र है और जो अधिक शारीरिक श्रम करते हैं उनके लिए ही अच्छा है क्योंकि ये देर से पचता है। 

बकरी का दूध -
                बकरी थोड़ा जल पीती है , कूदती ,फांदती एवं दौड़ आदि व्यायाम करती रहती है , तिक्त एवं कटु पत्ते (जैसे बकायन , गूलर, आदि ) खाती है इसलिए इसका दूध हल्का, कसैला ,मधुर, शीतल होता है और बहुत से रोग जैसे -शोष, बुखार , कमजोरी, रक्तपित्त तथा अतिसार को नष्ट करता है। 

गाय का दूध -
                  गाय का दूध विशेष रूप से जीवन शक्ति बढ़ाने वाला एवं रसायन है। यह बुद्धि बढ़ाने वाला,  आज बढ़ाने वाला  बल बढ़ाने वाला ,थकावट दूर करने वाला ,भ्रम ,मद , आलस, सांस के रोग दूर करने वाला है। 
गाय का दूध अधिक प्यास, अधिक भूख, तेज बुखार , मूत्र की रुकावट तथा रक्तपित्त को नष्ट करता है 
 
दूध एक आहार-            
दूध प्रायः रस एवं पाक में मधुर , स्निग्ध , ओजवर्धक , वात और पित्त को नष्ट करने वाला कफ को बढ़ाने वाला , भारी तथा शीत  होता है।दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन , कैल्शियम, फॉस्फोरस और विटामिन होते हैं। 
 ईश्वर ने दूध को दूध को सब गुणों से युक्त कर इसे एक सम्पूर्ण आहार बनाया है। जिस तरह माँ के दूध में सभी पोषक तत्व होते हैं उसी प्रकार गाय के दूध में भी पाए जाते हैं अतः इसी आधार पर गाय को माता कहा गया है। 
दूध पचने में हल्का होता है अतः अन्न की अपेक्षा जल्दी पच जाता है अतः दूध को किसी भी रोगी को २-२ घंटे के अंतराल पर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दिन में 5 -6 बार भी दिया जा सकता है। 
गर्म मौसम हो तो दूध को उबालकर उसे ठंडा करके पीना चाहिए। वर्षा काल में हल्का गर्म और शीत काल में दूध को गर्म गर्म ही पीना चाहिए। अधिक देर तक उबाला गया दूध भारी और तुरंत निकला गया दूध हल्का होता है। 
 जन्म से लेकर दो तीन वर्ष तक दूध ही जीवन का आधार होता है।  दूध जब आंत में पहुँचता है तो आंत में उपस्थित जीवाणुओं का नाश करता है अतः यदि कुछ दिन केवल दूध आहार ही किया जाये तो आंत में उपस्थित जीवाणुओं की संख्या बहुत कम हो जाती है। 
दूध के साथ किन पदार्थो को नहीं लेना चाहिए-
 खट्टे फल ,नमकीन पदार्थ, तले हुए पदार्थ ,मूली,धनिया , उड़द की दाल, दही, छाछ ,अचार, खट्टे पदार्थ ये सभी दूध के विरुद्ध आहार हैं जो दूध को दूषित कर देते हैं और दूध के  साथ सेवन से हानि पहुचातें  हैं। 
मछली को दूध के साथ नहीं खाना चाहिए वरना रक्तपित्त जैसे दोष उत्पन्न करके त्वचा रोग उत्पन्न होता है। 
खीर , खोया ,मलाई आदि दूध के पदार्थ , शराब एवं खिचड़ी एक साथ नहीं खाने चाहिए। नमक और दूध, दूध और कटहल को एक साथ नहीं खाना चाहिए।

दूध का औषधीय महत्व -
(1) जिन लोगो को दूध हज़म नहीं होता उन्हें पेट की पाचन क्रिया के अनुसार ही दूध लेना चाहिए। दूध हज़म न होने से दूध पीने से गैस बन जाती है या पेट भारी हो जाता है इसमें दोष दूध का नहीं होता बल्कि हमारे अमाशय का होता है। जिनको हायपरएसिडिटी की शिकायत होती है उनके अमाशय में पित्त बढ़ा हुआ रहता है जिससे दूध वहां पहुंचते ही फट जाता है और ठीक से न पचने के कारण वात कुपित हो जाता है जिससे वात और पित्त यानि वायु और अग्नि दोनों साथ में उपद्रव मचाते हैं और पेट में दूध से शिकायत उत्पन्न हो जाती है। अतः जिनको दूध हज़म नहीं होता अतः उनको चाहिए की सबसे पहले पेट साफ़ रखें , पेट में कब्ज न होने दें। दूध एक हल्का और सुपाच्य आहार है इसलिए हज़म होना ही चाहिए। 

(2)जिन व्यक्तियों को सुबह को शौच सही से नहीं आती हो या मल शुष्क और गुठली के रूप में आता हो तो सुबह शाम दूध में आधा चम्मच गर्म शुद्ध घी डालकर लेना चाहिए। 

(3)यदि शरीर में थकान रहती हो तो प्रतिदिन एक चम्मच घी दूध या चाय में डालकर दिन में किसी समय लें और मात्र कुछ दिन में ही आश्चर्यजनक लाभ होगा। 

(4) यदि आपको कब्ज़ की शिकायत है तो रात को 8-10  मुनक्का दूध में औटाकर पी जाएँ तथा मुनक्का खा लें आपको कब्ज़ से छुटकारा मिल जायेगा। 

(5) दूध के साथ एक ग्राम के लगभग अश्वगंध चूर्ण डालकर सोते समय लेने से शरीर की इम्युनिटी पावर बहुत बढ़ जाती है। 

(6) जो व्यक्ति अपने आपको पूरी तरह से फिट रखना चाहता है रात को नियमानुसार हल्दी का दूध पिया करें। 

(7) गाय के दूध को यदि चांदी के गिलास में रातभर पड़ा रहने दें और सुबह उसका प्रयोग करें तो वह रसायन का काम करता है। 



Classical importance of milk -
In the great scriptures like Ashtanga Hridayam, Charaka Samhita and Sushrata Samhita -
    Buffalo, cow, goat, camel, sheep, elephant, manushi, mare and donkey are described in eight types of milk and their use in Ayurveda. We will describe here only buffalo, goat, and mainly cow's milk, because this is what we mainly consume.

Buffalo milk -
                     It is very heavy and cold. It is more greasy and good for those who are strong, whose digestive fire is faster and for those who do more physical exertion because it digests late.

Goat's milk -
                The goat drinks a little water, keeps on exercising, jumping, running and running etc., eats hard and bitter leaves (like bakayan tree leaves , sycamore, etc.), so its milk is light, astringent, sweet, cold and many diseases like - , Fever, weakness, blood pressure and diarrhea.

Cow's milk -
                  Cow's milk is especially life-enhancing and chemical. It is an intelligence enhancer, an enhancer today, an elimination of tiredness, confusion, item, sluggishness, and diseases of the breath.
Cow's milk destroys excess thirst, excess hunger, high fever, urinary obstruction and bleeding.

Milk is a diet
Milk is often sweet, balsamic, oily in juices and pak, heavy and cold, enhancing phlegm that destroys vata and bile. Milk contains plenty of protein, calcium, phosphorus and vitamins.
 God has made milk into a complete food with all the qualities. Just as mother's milk contains all the nutrients, similarly, cow's milk is also found, so on this basis the cow has been called mother.
Milk is light in digestion, so it is digested quicker than food, so milk can be given to any patient in small amounts at intervals of 2–2 hours, 5–6 times a day.
If the weather is hot, the milk should be boiled and cooled and drunk. Milk should be drunk only during the rainy season and warm in the winter. The milk boiled over a long period of time is heavy and the milk released immediately is light.
Milk is the basis of life from birth to two to three years. When milk reaches the intestine, it destroys the bacteria present in the intestine, so if only milk diet is done for a few days, then the number of bacteria present in the intestine decreases greatly.

Which substances should not be taken with milk-
 Citrus fruits, snacks, fried foods, radish, coriander, urad dal, curd, buttermilk, pickles, citrus are all diet against milk which contaminates milk and is damaged by consumption with milk.
Fish should not be eaten with milk or else skin disease is produced by causing defects like blood bile.
Milk, milk and khichdi should not be eaten together. Salt and milk, milk and jackfruit should not be eaten together.

Medicinal importance of milk -
(1) Those who do not digest milk should take milk according to the digestive process of the stomach. Due to lack of milk, drinking milk creates gas or makes the stomach heavy, the fault is not of milk but of our stomach. Those who are complaining of hyperacidity, the bile in the stomach remains enlarged, due to which the milk bursts as soon as it reaches there and due to not being properly digested, the vata gets irritated due to which both vata and bile i.e. air and fire together create fuss and stomach. In milk, a complaint arises. Therefore, those who do not digest milk should first keep the stomach clean, do not let constipation in the stomach. Milk is a light and digestible food, so it must be digested.

(2) For those people who do not have proper defecation in the morning or if the stool comes dry and in the form of kernels, then one should take half a teaspoon of warm pure ghee in milk in the evening.

(3) If there is fatigue in the body, then take one spoon of ghee in milk or tea every day and take it at any time of the day and it will be amazing benefit in just few days.

(4) If you have constipation, drink 8-10 dry grapes in milk at night and eat dry grapes, you will get rid of constipation.

(5) Adding one gram ashwagandha powder with milk and taking it at bedtime increases the immunity power of the body greatly.

(6) The person who wants to keep himself fit, drink turmeric milk at night as per the rules.

(7) If the cow's milk is kept in a glass of glass overnight and use it in the morning, it works as a chemical.

मंगलवार, 16 जून 2020

Ghee: health keeper; घी : स्वास्थ्य का रक्षक

घी : स्वास्थ्य का रक्षक ; Ghee: health keeper-
                           दही को विलोकर जो माखन निकाला जाता है , उसी को पकाने पर जो चिकना भाग ऊपर आता है वही घी होता है। 

घी का उपयोग 
      घी स्मृति , बुद्धि, शरीर की अग्नि, वीर्य, जठराग्नि ,आयु , आँखों की रोशनी ,ओज , कफ, और मेदे को बढ़ाता है। वात से उत्पन्न रोग , पित्त से उत्पन्न रोग , विषविकार ,उन्माद (मानसिक रोग) ,शरीर की खुश्की ,स्वरभंग नष्ट करता है। चेहरे पर कांति लाता है। सम्पूर्ण स्नेहो में घी उत्तम है , शीत है तथा यौवन को स्थिर रखता है ।

गाय का घी भैंस के घी से हल्का और श्रेष्ठ होता है। अतः गाय का घी कोई भी खा सकता है जबकि भैंस का घी उसी के लिए बताया गया है जो व्यायाम या शारीरिक श्रम करता हो  

घी जितना पुराना हो उतना ही औषधि गुण रखता है।  1 से 100 वर्ष तक का पुराना घी -मिर्गी रोग, मूर्छा रोग , शिरोरोग , कान के रोग , गर्भाशय के रोग , समाप्त करता है। 

पुराना घी को मालिश के रूप में उपयोग करने पर ये बहुत सी समस्याओं से छुटकारा दिला देता है।  हृदय रोग , सांस रोग , पसलियों में दर्द, आदि में।  घी को सीने और कमर पर लगाने से रोगी की पीड़ा दूर होती है तथा बुखार में सिर के तालु पर लगाने से बुखार कम होकर निद्रा आ जाती है। 
 
घी के अनसुने प्रयोग -
  (1)यदि शरीर में थकान रहती हो तो प्रतिदिन एक चम्मच घी दूध या चाय में डालकर दिन में किसी समय लें और मात्र 3 दिन में ही आश्चर्यजनक लाभ होगा। 

(2) यदि किसी महिला को पीरियड के दौरान पेट में दर्द हो या कोई भी समस्या उन दिनों में हो तो उन दिनों रोज दो से तीन बार हल्के गुनगुने दूध, चाय या फिर गर्म पानी में घी डालकर दें। दर्द से छुटकारा मिल जायेगा। 

(3)यदि किसी व्यक्ति को सुबह शौच आने में दिक्क्त हो तो रात को एक चम्मच घी सोते समय दूध में डालकर लें समस्या से निजात मिल जाएगी। 

(4)यदि किसी व्यक्ति की आँखों की रौशनी कम हो रही हो तो प्रतिदिन आँखों और कानों के ऊपरी भाग के मध्य  भाग में गाय के घी से मालिश करें साथ ही सिर के तालु पर मालिश करे तथा  एक चम्मच गाय का घी दूध में डालकर रात को सोते समय लें और लार का प्रयोग करें कुछ ही दिनों में आँखों की समस्या खत्म हो जाएगी 
लार का प्रयोग इस लिंक पर देख सकते हैं 


आधुनिक चिकित्सा में घी का प्रयोग बहुत से रोगों में वर्जित बताया गया है जबकि आयुर्वेद में घी का बहुत महत्व बताया है और  शायद ही ऐसा कोई रोग हो जिसमे घी का निषेध किया गया हो। 
  घी में जो द्रव्य भी मिला दिया जाता है वह उसी की भांति गुण पैदा कर लेता है। इसी पद्धति से आयुर्वेद में सैकड़ों प्रकार के घी बनाये जाते हैं। जैसे , अर्जुन की छाल से अर्जुन घृत , दशमूल से दशमूल घृत , दर्द आदि के लिए रास्नादि घृत, गाय से प्राप्त पांच तत्वों से पंचगव्य घृत, तिक्त घृत, महातिक्त घृत, ब्राह्मी घृत, सारस्वत घृत, कल्याण घृत, महात्रिफलादि घृत आदि। 

Ghee: health keeper; घी : स्वास्थ्य का रक्षक-
The smooth portion which comes out after cooking the curd which is extracted from the curd is ghee.

Use of ghee
      Ghee enhances memory, intelligence, body fire, semen, gastrointestinal age, age, eyesight, ooze, phlegm, and fattening. Diseases caused by Vata, diseases caused by bile, poisoning, mania (mental illness), dryness of body, destroys hoarseness. Brings radiance to the face. Ghee is perfect in the entire sneho, it is cold and keeps puberty stable.

Cow ghee is lighter and better than buffalo ghee. So anyone can eat cow's ghee whereas buffalo ghee is prescribed only for those who do exercise or manual labor.

The older the ghee is, the more it has medicinal properties. Ghee from 1 to 100 years ends epilepsy, fainting disease, venereal disease, ear disease, uterine disease.

Using old ghee as a massage helps relieve many problems. In heart disease, respiratory disease, rib pain, etc. Applying ghee on the chest and waist reduces the pain of the patient and applying fever on the palate of the head reduces fever.

Unheard uses of Ghee -
  (1) If there is fatigue in the body, then take one spoon of ghee in milk or tea every day and take it at any time of the day and it will be amazing benefit in just 3 days.

(2) If a woman has abdominal pain during the period or any problem in those days, then put two to three times a day on those days by adding lukewarm milk, tea or ghee in hot water. Will get rid of pain.

(3) If a person has difficulty in defecation in the morning, then put one spoon of ghee in milk at night and get rid of the problem.

(4) If a person's eyesight is getting less, then massage the middle part of the upper part of the eyes and ears with cow's ghee, massage it on the palate of the head and add a spoon of cow's ghee to the milk at night. Take at bedtime and use saliva in a few days, the problem of eyes will be over
Use of saliva can be found at this link

In modern medicine, the use of ghee has been said to be taboo in many diseases while in Ayurveda, ghee has been described as very important and there is hardly any disease in which ghee has been prohibited.
  Any substance that is added to ghee produces its own qualities. By this method hundreds of types of ghee are made in Ayurveda. Such as Arjuna Ghrit from Arjuna's bark, Dasmool to Dashamool Ghrita, Rasnadi Ghrita for pain etc., Panchagavya Ghrita, Tikta Ghrita, Mahatikta Ghrita, Brahmi Ghrita, Saraswat Ghrita, Kalyan Ghrita, Mahatrifaladi Ghrita etc. from the five elements obtained from cow.

सोमवार, 15 जून 2020

Benefits of Curd as medicine; दही के फायदे औषधि के रूप में

दही और मठा का वर्णन :Description of Curd and matha
               
दही का वर्णन -
                               दही में दूध से अधिक कैल्शियम होता है साथ ही दही विटामिन और प्रोटीन से भरपूर होता है। दही पाक एवं रस में अम्ल होता है।  दही भारी ,गरम,तथा वातनाशक होता है। वजन बढ़ाता है बल,कफ, पित्त,रक्त ,अग्नि को बढ़ाता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
आयुर्वेद में दही की तासीर गर्म बताई गई है जबकि लोग इसकी तासीर ठंडी बताते हैं( मैने स्वयं आयुर्वेद के कई ग्रन्थ पढ़े हैं जैसे ,अष्टांग हृदयम ,चरक संहिता, सुश्रुत संहिता आदि सभी में दही की तासीर को  गर्म बताया गया है)

दही शरीर में बल  बढ़ाता है इसका प्रयोग करने से शरीर का इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है।  जिस व्यक्ति को  
अरुचि(भूख न लगना),अतिसार (दस्त) ,शीतक रोग ,साइनस,पेशाब में रुकावट तथा, दुर्बलता रोग हो इन रोगों में दही का सेवन परम हितकारी  होता है।

चरक संहिता में कहा गया है कि -

  रात्रि में दही न खावे ,दही को  गर्म करके न  खाये , बसन्त ऋतु  , ग्रीष्म ऋतु  और शरद ऋतु  में दही न खाये।रक्तपित्त और कफ से उत्पन्न रोगों में दही न खाएं। यदि किसी व्यक्ति को गठिया ,जोड़ों का  दर्द , सूजन  है तो वह दही न खाएं।
कच्चा या जो दही पूरी तरह न जमा हो उसे नहीं खाना चाहिए यह त्रदोषकारक होता है  अन्यथा वह - बुखार, रक्तपित्त, त्वचा रोग , पीलिया ,कुष्ठ  रोग ,और भ्रम रोग पैदा करता है। शरीर में शोथ(सूजन), पैदा करता है।

रात को दही का सेवन नही करना चाहिए  -
                                      रात को दही का सेवन नहीं करना चाहिए। गरुण पुराण में बताया है की रात्रि को दही का सेवन अहितकारी होता है। कारण बताते हैं- दही भारी और कफकारी होता है और रात्रि का भोजन भी हल्का और सुपाच्य होना चाहिए जिससे आसानी से पच जाये जबकि दही भारी होता है और आसानी से नहीं पच पाता अतः भारी होने के कारण पेट के रोग उत्पन्न करता है। इसके साथ ही रात्रि में कफ प्रबल होता है इसलिए कफ जनित रोग भी उत्पन्न करता है और  रात को दही खाने से, अतिसार ,पेचिश , जुकाम , खांसी जैसे रोग उत्पन्न होते है। इसलिए दही को रात्रि में न खाकर प्रातःकाल ही सेवन करना चाहिए। 

दही का सेवन कैसे करें -
 दही के बारे में यह भी कहा गया है की दही को अकेला न खाये बल्कि उसमे घी , मिश्री, गुड़, खांड,या आमला मिलाकर खाये।  दालों में केवल मूंग की दाल को ही खाने योग्य बताया गया है चाहे वो बड़े के रूप में खाये या किसी और रूप में।


मठा का वर्णन -
           दही को मथने पर उसके ऊपर जमे चिकने पदार्थ को निकालने पर जो द्रव रह जाता है उसको तक्र या मठा कहते हैं। मठा हल्का , कषाय , अग्निदीपक तथा कफवातनाशक होता है। शोथ, पेट के रोग , बवासीर , गृहणी रोग ,मूत्राघात , अरुचि, प्लीहाविकार, मरोड़ ,पीलिया आदि रोगों को नष्ट करता है।

  तक्र का सेवन क्षत (शरीर में घाव) में ,उष्ण काल में , दुर्बलता में, मूर्छा में , भ्रम में , दाह में, रक्तज और पित्तज रोग में नहीं करना चाहिए।

तक्र का सेवन - वातविकार में सेंधव लवण मिलाकर लें ,  पित्त विकार में खाण्ड मिलाकर लें  और कफ रोग में कोई क्षार तथा त्रिकटु चूर्ण मिलकर लें । 

Description of curd -

                               Curd has more calcium than milk. Curd is rich in vitamins and protein. Curd, pak and juice contain acid, is heavy, hot, and is an aphrodisiac. Increases weight, increases strength, phlegm, bile, blood, fire and increases immunity.


Anorexia (loss of appetite), diarrhea (diarrhea), cold disease, obstruction of sinus urine and, debility, are the most beneficial.
Charaka Samhita states that -

  Do not eat curd at night, do not eat hot curd, do not eat curd in spring, summer and autumn. Do not eat curd in diseases related to blood bile and phlegm. Do not eat curd in arthritis, joint pain, swelling.

Do not eat raw or completely frozen yogurt, it is traumatic otherwise it causes fever, blood bile, skin diseases, jaundice, leprosy, and delusions. Produces inflammation (inflammation) in the body.

 Curd should not be consumed at night
                              Curd should not be consumed at night. It is said in the Garun Purana that yogurt is harmful in the night. Give reasons- Yogurt is heavy and kaphakari and dinner should also be light and digestible so that it is easily digested whereas yogurt is heavy and not easily digested and hence causes stomach diseases due to heavy. Along with this, phlegm prevails at night, so it also produces phlegm-related diseases, and eating curd at night, diseases like diarrhea, dysentery, colds, cough are caused. Therefore, curd should not be eaten at night and consumed in the morning.

How to consume yogurt -
 It has also been said about curd that do not eat curd alone but eat ghee, sugar, jaggery, khand, or amla in it. In pulses, only moong dal is said to be edible whether it is eaten as big or in some other form.


Description of Matha -

           When the curd is churned, the liquid that remains after removing the greasy substance on it is called takra or matha. Matha is mild, astringent, agnipotent, and Kaphavatika. It cures diseases like edema, stomach diseases, hemorrhoids, housewife's disease, stroke, anorexia, spleen disorder, torsion, jaundice etc.

  It should not be taken in Kshata (Body wound)  , in hot weather, in weakness, in unconsciousness, in confusion, in Dah, in blood and biliary diseases.


Use of takra - Take rock salt in vaatvikar,In bile disorder take the sugar(gud) and in kapha disease take any alkali and trikatu powder together.

घटती यौन क्षमता एक गंभीर समस्या - Decreased sexual ability is a serious problem

आपकी यौन क्षमता को दोगुना बढ़ा सकते हैं ये आहार अगर आप अपनी यौन क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं, तो अब आपको कोई दवाई लेने की जरुरत नहीं है। आ...