सोमवार, 8 जून 2020

Names of diseases caused by Vata, Pitta and Kapha : वात ,पित्त और कफ से उत्पन्न रोगों के नाम

Names of diseases caused by Vata, Pitta and Kapha-
वात ,पित्त  और कफ से उत्पन्न रोगों के नाम -

पिछले लेख में हम आपको वात, पित्त और कफ बिगने के कारण और निवारण की चर्चा कर चुके हैं आज हम उन रोगों की सूची देंगे जो वात  ,पित्त और कफ बिगड़ने से उत्पन्न होते हैं। चरक संहिता के अनुसार वात बिगड़ने से 80 प्रकार के, पित्त से 40 प्रकार के तथा कफ बिगड़ने से 20 प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं -


 वात ,पित्त और कफ के कारण और निवारण तथा शरीर की प्रकृति को समझे बिना आप लोग इनसे होने वाले रोगों को सही से समझ नहीं पाओगे अतः इनके लिंक यहाँ दे रहा हूँ पहले आप इनको ध्यान से पढ़ें तत्पश्चात आप यहाँ आएं
Nature of body: शरीर की प्रकृति 

https://goodhealth006.blogspot.com/2020/06/nature-of-body.html

Vata, Pitta and Kapha: Causes and Prevention, वात , पित्त और कफ : कारण तथा निवारण

https://goodhealth006.blogspot.com/2020/06/vata-pitta-and-kapha-causes-and.html

वात से उत्पन्न रोग-

 आयुर्वेद के अनुसार यदि शरीर में वात बिगड़ जाता है तो 80 प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं

(1)पैरों का फटना (2)नाखूनों का टूटना (3)पैरों का सुन्न होना (4)पिण्डलियों में ऐंठन (5)जंघा की जकड़न (6)साइटिका का दर्द (7)पैरों में दर्द (8)घुटने की पीड़ा (9)घुटने की संधि का खिसकना (10)टखनों में शूल (11)एक पैर से लंगड़ा (12)संधिगत वात (13)लड़खड़ाना (14)जंघा की निष्क्रियता (15)कुबड़ापन (16)बौनापन (17)हृदय की तेज धड़कन (18)हृदय की धीमी गति (19)लंगड़ापन (20)अंडकोषों का ऊपर चढ़ना (21)जंघा के मूल में जकड़न (22)पेट में मरोड़ (23)पेट में वायु ऊपर चढ़ना (२४)कमर की जकड़न (25)पीठ की जकड़न (26)पतले दस्त या अतिसार (27)लिंग का जकड़ना (28)गुदा में पीड़ा (29)गुदभ्रंश (30)पाश्वों में दर्द (31)श्रोणिभेद (32) वक्षस्थल में चुभन (33)सिर में दर्द (34)सिर में रुसी (35)दाँत में दर्द (36)आँख में दर्द (37)दाँत का हिलना (38)कान में दर्द (39)गूंगापन (40) हकलाना (41)गर्दन में जकड़न (42)होंठ फटना (43)आंशिक बहरापन (44)मोतियाबिंद (45)आँख की पुतली फैलना (46)कनपटी का दर्द (47)जीभ का स्वाद रहित होना (48) लकवा (49)शरीर के एक अंग का मारा जाना (50)ऊँचा सुनना (51) गंध का ज्ञान न होना (52)हकलाना (53)कसैला स्वाद  (54)पलकें बंद रहना (55) पलकें खुली रहना (56)आँख में चुभन (57)जबड़े का दर्द (58)गला बैठना (59)भौह लटकना (60) वक्षस्थल में रगड़ जैसा दर्द (61) वक्ष-उपरोध (62)बाजू में क्षीणता (63)ललाट में दर्द (64)गर्दन के पीछे जकड़न (65)बहरापन (66)नींद न आना (67)चक्कर आना (68)पक्षाघात (69)कम्पन्न (70)हिचकी (71)आँखों के आगे अन्धकार (72)अधिक जम्भाई आना (73)अंगों का बार-बार पटकना (74)मन का स्थिर न रहना (75)बहुत ज्यादा एवं असंबद्ध बोलना (76)शुष्कता एवं कठोरता (77)शरीर का दण्ड के समान रहना (78)नाख़ून ,त्वचा आदि का लाल दिखना (79)अवसन्नता या मानसिक दीन (80)आधा शरीर की कामेन्द्रिय और ज्ञानेन्द्रिय क्रियाहीन होना

पित्त से उत्पन्न रोग -

यदि शरीर में पित्त  बिगड़ जाता है तो 40 प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं -

                         (1)अधिक गर्मी लगना (2)एकांग में जलन (3)नेत्र , मूत्र या मल का रंग हरा (4)हृदय की धड़कन (5)मुँह में धुँए सी अनुभूति (6)खट्टी डकारें (7)शरीर में जलन महसूस होना (8)कंधो में जलन (9)शरीर का अधिक तापमान (10)रक्त में द्रव अंश की अधिकता(11)अधिक पसीना आना (12)अन्न का अम्ल होना या विदाह (13)शरीर के अंगों में फटने सी पीड़ा (14)लिंग में सूजन  (15)त्वचा में जलन (16)त्वचा का फटना (17)त्वचा पर लाल फुंसियां (18)त्वचा में खुजली , वेदना (19)मांस का शिथिल  होना (20) लाल लाल फफोले (21)शरीर के किसी अंग से रक्तस्राव (22)त्वचा का पीलापन (23)त्वचा का हरापन (24)काले तिल (25)बगल के नीचे फोड़े (26)पीलिया (27)मुंह का कड़वा स्वाद (28)मुँह से रक्त या लोहे सी गंध आना (29)मुँह से दुर्गंध (30)अधिक प्यास (31)अधिक खाने पर भी भूख लगना (32)मुंह के अंदर छाले  (33) गले का पकना (34)नेत्रों से पानी बहना या लाल पड़ना (35)लाल चकत्ते (36)मलाशय में शोथ (37)शरीर में दुर्गंध  आना  (38) गुदा , योनि , या नासिका से शुद्ध रक्तस्राव (39)आँखों के आगे अँधेरा छाना (40) सारे शरीर में जलन

कफ से उत्पन्न रोग -
                 
यदि शरीर में कफ बिगड़ जाता है तो 20 प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं -

                          (1)गले की ग्रंथि में वृद्धि (2)त्वचा , नेत्र ,मल तथा मूत्र का श्वेत वर्ण  (3)अधिक मोटापा (4)अपच या अजीर्ण (5) लार बहना (6)अधिक नींद आना (7) नींद जैसी सुस्ती रहना (8)सुस्ती रहना (9)अधिक बलगम निकलना (10)शीतपित्त (11)मुंह का स्वाद मीठा (12)छाती या हृदय पर बलगम महसूस होना (13)इन्द्रियों में जड़ता  (14)बिना भोजन के ही पेट भरा सा रहना (15)शरीर में भारीपन (16)  धमनियों में भारीपन (17)बल की कमी (18) मल का अधिक मात्रा में त्याग (19)गले में बलगम सा लगना (20)पाचन शक्ति का कमजोर होना।

वात ,पित्त और कफ के कारण और निवारण तथा शरीर की प्रकृति को समझे बिना आप लोग इनसे होने वाले रोगों को सही से समझ नहीं पाओगे अतः इनके लिंक यहाँ दे रहा हूँ पहले आप इनको ध्यान से पढ़ें

Names of diseases caused by Vata, Pitta and Kapha:-

In the previous article, we have discussed you the causes and causes of worsening of Vaat, Pitta and Kapha, today we will give a list of diseases that arise due to worsening of vaat, pitt and kapha According to Charaka Samhita, 80 types of vata worsen, 40 types of pitta and 20 types of kapha diseases arise due to worsening -


Vata diseases
     According to Ayurveda, if vata worsens in the body, 80 types of diseases occur.

(1) Bursting of feet (2) Breaking of nails (3) Numbness of feet (4) Cramps in calves (5) Thigh tightness (6) Sciatica pain (7) Pain in feet (8) Knee pain ( 9) Movement of knee joint (10) Colic in ankles (11) Lame with one leg (12) Rheumatic winding (13) To falter (14) Inability of thigh (15) Hunch (16) Dwarfness (17) Fast heartbeat (18) Slow heart rate (19) Lameness (20) Tightening of the testicles (21) Tightness at the base of the thigh (22) Torsion in the stomach (23) Tightening of the air (24) Tightness of the waist (25) Back stiffness (26) Thin diarrhea or diarrhea (27) Tightening of penis (28) Anal pain (29) Anal fistula (30) Pain in the abdomen (31) Pelvic obstruction (32) Prickling in the chest (33) Headache (34) Headache (35) Toothache (36) Eye pain (37) Tooth shaking (38) Ear pain (39) Mutism (40) Stuttering (41) Neck tightness (42) Lips tearing (43) Partial Deafness (44) Cataract (45) Irritation of the eye (46) Tumor pain (47) Tasteless tongue (48) Paralysis (49) Death of A body part  (50) High hearing (51) Smell Lack of knowledge (52) stutter (53) astringent taste (54) eyelids remain closed (55) eyelid खुली Stay open (56) Eye prick (57) Jaw pain (58) Sore throat (59) Eyebrows hanging (60) Chest pain in chest (61) Thoracic (62) Arm weakness (63) Frontal Pain (64) Tightness behind neck (65) Deafness (66) Sleepiness (67) Dizziness (68) Paralysis (69) Shivering (70) Hiccup (71) Darkness before eyes (72) Excessive yawning (73) ) Repeated tossing of limbs (74) Unstable mind (75) Too much and unrelated speaking (76) Dryness and stiffness (77) Staying like punishment of body (78) Red appearance of nails, skin etc. (79) Deprivation or mental dement (80) Loss of half-body concentration and cognitive function.

Diseases caused by Pitta -

If pitta in the body worsens, 40 types of diseases occur -

(1) Excessive warmth (2) Burning a body part (3) Color of eye, urine or stool (4) Heartbeat (5) Smoky sensation in the mouth (6) Sour belch (7) Burning sensation in the body (8) Burning in the shoulders (9) Excess of body temperature (10) Excess of fluid fraction in the blood (11) Excessive sweating (12) Acidity of the food or learning (13) Pain in the body parts (14) Swelling in the penis (15) Skin irritation (16) Skin eruption (17) Red pimples on the skin (18) Skin itching, pain (19) Loose flesh (20) Red blisters (21) Any part of the body Bleeding (22) Yellowing of the skin (23) Greenness of the skin (24) Black sesame (25) Boils under the armpits (26) Jaundice (27) Bitter taste of mouth (28) Smelling blood or iron (29) ) Mouth odor (30) More thirsty (31) Hunger even after eating more (32) Blisters inside the mouth (33) Sore throat (34) Watery eyes or redness (35) Rash (36) Rectum Inflammation in the body (37) Smell in the body (38) Pure bleeding from the anus, vagina, or nose (39) Darkness in front of the eyes (40) Burning of the whole body

Diseases caused by Kapha -
                 
If kapha worsens in the body, 20 types of diseases occur -

                          (1) Increased throat gland (2) White pigment of skin, eye, stool and urine (3) Obesity (4) Indigestion or indigestion (5) Running of saliva (6) Excess sleep (7) Sleepiness (8) Staying lethargic (9) Excess of mucus (10) Coldness (11) Mouth taste sweet (12) Mucus feeling on chest or heart (13) Inertia in senses (14) Being full without food () 15) Heavyness in the body (16) Heavyness in the arteries (17) Lack of force (18) Excessive excretion of feces (19) Lack of mucus in the throat (20) Weakness of digestive power.

Without understanding the cause and prevention of Vata, Pitta and Kapha and the nature of the body, you will not be able to understand the diseases caused by them correctly, so I am giving the links here, first you read them carefully, then you come here

Nature of body: शरीर की प्रकृति 

https://goodhealth006.blogspot.com/2020/06/nature-of-body.html

Vata, Pitta and Kapha: Causes and Prevention, वात , पित्त और कफ : कारण तथा निवारण

https://goodhealth006.blogspot.com/2020/06/vata-pitta-and-kapha-causes-and.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

घटती यौन क्षमता एक गंभीर समस्या - Decreased sexual ability is a serious problem

आपकी यौन क्षमता को दोगुना बढ़ा सकते हैं ये आहार अगर आप अपनी यौन क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं, तो अब आपको कोई दवाई लेने की जरुरत नहीं है। आ...